शरद नवरात्रि में कन्या पूजन के दिन क्या करें?
Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert
माँ दुर्गा जी
शरद नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक माँ दुर्गा जी की बड़े धूमधाम से पूजा की जाती है और 9 दिन पूरे होने के बाद कन्या पूजन का विधान होता है।
माता रानी
हिंदू मान्यताओं के तहत शरद नवरात्रि में उपवास रखने और कन्या पूजन करने से माता रानी अत्यंत प्रसन्न होती हैं।
अष्टमी या नवमी तिथि
हिंदू अनुयायिओं के हिसाब से कई लोग कन्या पूजन शरद नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि को करते हैं।
आमंत्रित करें
सबसे पहले जिस भी दिन कन्या पूजन करना हो उस दिन सभी कन्याओं को आदर और प्रेम सहित आमंत्रित करना चाहिए।
9 कन्याओं और 1 लाँगुरिया
कोशिश करें आप अपने परिसर में सिर्फ 9 कन्याओं और 1 लाँगुरिया के अलावा इससे अधिक कन्या और लाँगुरिया न बैठाएँ।
पैर धोयें
अपने परिसर में कन्याओं का आदर सहित आमंत्रित करने के बाद कन्याओं को स्वच्छ स्थान पर बैठा कर उनके पैर ज़रूर धोने चाहिए।
देवी रूपी कन्याएँ
सभी देवी रूपी कन्याओं को तिलक करना चाहिए तथा उनकी कलाइओं पर मौली या कलावा ज़रूर बाँधना चाहिए।
क्षमता अनुसार
अपनी क्षमता अनुसार सभी कन्याओं को भोजन कराएँ तथा कुछ उपहार या पैसे ज़रूर दें।
देवी माँ
कन्याओं को अपने परिसर से विदा करते समय सभी कन्याओं के पैर छुएँ और देवी माँ का ध्यान करते हुए किसी भी भूल के लिए क्षमा ज़रूर माँगें।
शरद नवरात्रि: महागौरी माता कौन हैं?
Learn more