नवरात्रि के आठवें दिन पूजी जाने वाली महागौरी माता कौन हैं?

नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी माता की पूजा की जाती है।

महागौरी माता ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी।

तपस्या करते हुए] शरीर का रंग सफ़ेद होने के कारण ही इनका नाम महागौरी पड़ा।

महागौरी माँ की चार भुजाओं में त्रिशूल, डमरू, वर और अभय मुद्रा सुशोभित है।

महागौरी देवी अत्यंत करूणामयी, स्नेहमयी, शांत और मृदुल दिखती हैं।

महागौरी माता की सवारी वृषभ है।

नवरात्रि के सातवें दिन पूजी जाने वाली कालरात्रि माता कौन हैं?