रात में ये काम करने से लगता है वास्तु दोष
Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि रात में किन कामों को भूल से भी करने से आपके घर में वास्तु दोष लगते हैं?
वास्तु दोष
वास्तु दोष
घर की छत्त पर पूरी रात कपडे सूखने के लिए नहीं छोड़ने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उन कपड़ों में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकती है।
रात में कपड़े
रात में कपड़े
पौराणिक कथाओं के अनुसार दिन ढलने के बाद रात्रि के समय घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए।
रात में झाड़ू
रात में झाड़ू
रात में सोने से पहले आपने घर और शयनकक्ष को फैलाकर नहीं बल्कि सुसज्जित कर के सोना चाहिए।
सुसज्जित घर
सुसज्जित घर
रात में सोते समय अपने सिर के पास मोबाइल, पानी और दवाइयाँ नहीं रखनी चाहिए।
सिर के पास न रखें
सिर के पास न रखें
रात में गीले तौलिया को यहाँ-वहाँ नहीं रखना चाहिए तथा तौलिया को उसके उचित स्थान पर टाँगना चाहिए।
गीला तौलिया
गीला तौलिया
शास्त्रों के मुताबिक रात्रि में संपूर्ण नग्न अवस्था में सोना वर्जित होता है और ऐसा करने से हमारे इष्ट देव हमसे नाराज़ होते हैं।
संपूर्ण नग्न अवस्था
संपूर्ण नग्न अवस्था
लोक कथाओं के हिसाब से संध्या काल के बाद किसी भी व्यक्ति को अपने नाख़ून नहीं काटने चाहिए।
नाख़ून काटना
नाख़ून काटना
लोक कथाओं के तहत रात में सोने से पहले किसी भी व्यक्ति को अपने बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए।
बालों में कंघी
बालों में कंघी
ऐसा माना जाता हैं कि पूरी रात झूठे बर्तनों को रसोई में नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी हमसे रुष्ट हो जाती है।
झूठे बर्तन
झूठे बर्तन
वास्तु के अनुसार कहाँ बनाए Septic Tank?
Learn more