घर में वास्तु के मुताबिक Inverter कहाँ रखें?
Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert
घर में Inverter
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में Inverter को कहाँ रखना चाहिए?
Inverter का इस्तेमाल
Inverter का इस्तेमाल आमतौर पर आज सबके घरों में किया जाता है।
सही दिशा
वास्तु के मुताबिक किसी भी Building में Inverter सही दिशा में रखा हो तो वह निरंतर ठीक चलता रहता है।
उत्तर-पश्चिम दिशा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में Inverter को लगाना चाहिए।
पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में भी Inverter को रख सकते हैं।
पर्याप्त दिशा
वास्तु शास्त्र के आधार पर Inverter को घर की उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा पर्याप्त होती है।
घर में झाड़ू कहाँ रखें?
Learn more