कहीं आपके घर में झाड़ू गलत दिशा में तो नहीं है?

By Deepak Kumar Saini           April 12, 2023

झाड़ू को लक्ष्मी जी का प्रतिक माना जाता है इसलिए वास्तु शास्त्र में झाड़ू को रखने के लिए सही दिशा में रखने के कुछ नियम बताए गए हैं।

झाड़ू को गलत दिशा में रखने से धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वास्तु के अनुसार झाड़ू को हमेशा उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

आप अगर चाहे तो अपने घर में झाड़ू को पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में भी रख सकते हैं।

झाड़ू पर पैर लगने से लक्ष्मी जी का अपमान होता है इसलिए झाड़ू को कभी भी ऐसे स्थान पर न रखें जहाँ पर झाड़ू को पैर आदि लगने की सम्भावना हो।

कभी भी घर में टूटी हुई झाड़ू का प्रयोग नहीं करना चाहिए और झाड़ू के टूट जाने पर तुरंत नई झाड़ू का इस्तेमाल करना चाहिए।

कभी भी झाड़ू को घर की रसोई में न रखें, इससे घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। 

झाड़ू को खड़ी करके रखने से घर में लक्ष्मी माँ का वास नहीं होता है।

घर में वास्तु के मुताबिक Inverter कहाँ रखें?