शंख बजाने के लाभ

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि शंख बजाने से क्या लाभ होते हैं?

शंख बजाना

शास्त्रियों के अनुसार शंखनाद से निकलने वाला ॐ का महानाद मानसिक रोगों की निवृत्ति करता है।

ॐ का महानाद

मान्यताओं के आधार पर शंखनाद करने से हमारे शरीर की कुंडलिनी सशक्त बनी रहती है।

शरीर की कुंडलिनी

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक शंखनाद करने से प्राणायाम का बहिकुंर्भकम अपने आप हो जाता है।

बहिकुंर्भकम

धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक शंखनाद से हमारे शरीर का पूरा तंत्रिका-तंत्र उत्तेजित होता हैं।

तंत्रिका-तंत्र

कहा जाता है कि शंखनाद हमारे आस-पास के वातावरण के स्पंदन को शुभ तथा सतो गुणी क्रियाशील का संचार करता है।

वातावरण

ऐसा कहा जाता है कि शंख बजाने में जो ताकत लगती है उससे Rectal Muscles भी मजबूत होती हैं।

Rectal Muscles

हिंदू संस्कृति में रंगोली का क्या महत्व है?