जानिए घर की किस दिशा में होना चाहिए बाथरूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हर छोटी बड़ी चीज को सही दिशा में रखना और बनवाना चाहिए।

घर में बाथरूम एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। घर में अगर बाथरूम सही जगह और दिशा में न हो, तो यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है।

वास्तु के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा में बाथरूम होना चाहिए।

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में बाथरूम कभी भी नहीं होना चाहिए। माना जाता है कि इस दिशा में बाथरूम होने से कई तरह कि समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

वास्तु के अनुसार, बाथरूम में शावर उत्तर दिशा में लगा होना चाहिए।

इस बात का खास ध्यान रखें कि बाथरूम के नलों से बिना वजह पानी टपकता हुआ न हो क्योंकि यह धन-हानि का कारण बनता है।

बाथरूम में शीशा उत्तर दिशा में लगा होना बहुत शुभ रहता है।

वास्तु के अनुसार बाथरूम में कभी भी तांबे कि बनी चीज़ें न रखें।

नवरात्रि के नौवें दिन पूजी जाने वाली सिद्धिदात्री माता कौन हैं?