वास्तु के अनुसार Wind Chimes को घर में कहाँ लगाएँ।

वास्तु के अनुसार Wind Chimes को सिर्फ आगे बताई गई दिशाओं में लगाना चाहिए।

लकड़ी की Wind Chimes को घर में उत्तर दिशा के अंदर लगा सकते हैं।

लकड़ी की ही Wind Chimes को आप अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं।

लकड़ी की Wind Chimes को घर की पूर्व दिशा के अंदर भी लगाया जा सकता है।

Metal की Wind Chimes को घर में पश्चिम दिशा में भी आप टाँग सकते हैं।

लकड़ी और मेटल की Wind Chimes को घर की उत्तर-पश्चिम में लगाना भी बहुत अच्छा माना जाता है।

मेटल की Wind Chimes को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना भी बहुत शुभ होता है।

ये 7 चीज़ें घर में नकारात्मकता को बुलावा देती हैं।