पूजा में सिल्क के कपड़े क्यों पहने जाते हैं?

Deepak Kumar Saini B.E. (Civil) Vastu & Geopathy Expert

हिंदू धर्म में एक ऐसी मान्यता है जो भारत के विशेषकर दक्षिण क्षेत्र में देखने को मिलती हैं जहाँ पर आज भी लोग पूजा में सिल्क के वस्त्र पहनते हैं।

जब कभी विशेष पूजा का अवसर होता है तब सिल्क के वस्त्र पहनने का आग्रह होता है।

आज हम आपको बताएँगे कि पूजा में सिल्क के वस्त्र पहनना क्यों ज़रूरी होता है?

सिल्क में विद्युत चुंबकीय शक्ति आकर्षित एवं ग्रहण करने की क्षमता होता है।

शरीर और सिल्क के लगातार होने वाले घर्षण से विद्युत चुंबकीय शक्ति का निर्माण होता है।

पूजा के समय जब विद्युत चुंबकीय शक्ति का निर्माण होता है तो शरीर इस अंत:शोषण करता है और इस ऊर्जा से भक्त को तुरंत एक प्रकार की मानसिक शांति की अनुभूति होती है।

सिल्क अपने भीतर की ऊर्जा को शरीर के बाहर जाने से रोकता है जिससे पूजा में एकाग्रता बढ़ती है।

मंदिर क्यों जाना चाहिए?