माथे पर तिलक व बिंदी क्यों लगानी चाहिए?

Deepak Kumar Saini B.E. (Civil) - Vastu & Geopathy Expert

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तिलक, बिंदी व कुमकुम माथे पर लगाने से सुंदरता व सौंदर्य में वृद्धि होती है।

विज्ञान के अनुसार माथे के बीचो-बीच  तिलक व बिंदी लगाने से हमारे नर्व पॉइंट में ऊर्जा का संचार होता रहता है।

शास्त्रीय दृष्टिकोण के अनुसार तिलक व बिंदी माथे पर लगाने से हमारी एकाग्रता समृद्ध होती है।

हमारे हृदय की एक सौ एक नाड़ी में से एक सुषुमना नाड़ी हमारे माथे के बीचो-बीच से निकलती है इसलिए यहाँ पर तिलक व बिंदी धारण करना उचित होता है।

हमारे महाऋषियों ने भी हमारे माथे के केंद्र नर्व सेंटर में ही तिलक व बिंदी धारण करने के लिए कहा है।

हर रोज सवेरे माथे के मध्य में हल्का सा दबाव देकर ही तिलक व बिंदी लगानी चाहिए।

तिलक व बिंदी लगाते समय माथे के मध्य में दबाव देने से हमारा आज्ञाचक्र एक्टिव होता है।

माथे के मध्य में तिलक व बिंदी लगाने से चेहरे की धमनियों का रक्तप्रवाह सुचारु होता है जिससे हमारे चेहरे पर तेज़ आता है।

नमस्कार क्यों करना चाहिए?