बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद क्यों लेना चाहिए?

Deepak Kumar Saini B.E. (Civil) Vastu & Geopathy Expert

भारत में हिंदू धर्म, संस्कृति व संस्कारों में बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेना बहुत ही ज़रूरी माना गया है।

बड़े-बुजुर्गों को साष्टांग नमस्कार करके आशीर्वाद लेना बहुत ही अच्छा माना जाता है।

साष्टांग नमस्कार का अर्थ है कि शरीर के आठ अंग जमीन पर टेक कर या लेटकर प्रणाम करना।

ऐसा कहा जाता है कि भगवान का आशीर्वाद खाली जा सकते है लेकिन किसी के सच्चे मन से निकला आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है।

कई लोग आशीर्वाद को आज भी मिथ्या मानते हैं क्योंकि आशीर्वाद कभी भी दिखता नहीं है परंतु यह तथ्य एकदम गलत है।

आशीर्वाद कोई वस्तु नहीं है जो साक्षात्कार दिखे लेकिन आशीर्वाद वह अनुभूति है जिसे सिर्फ अनुभव ही किया जा सकता है।

बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद वह ताकत है जो वक़्त आने पर दीवार बनकर हमारी रक्षा करता है।

बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से हम अपने आत्म-विकास को प्रोत्साहित कर सकते हैं और उनके द्वारा सीखे गए मूल्यों को अपने जीवन में अंकित कर सकते हैं।

बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना हमारे जीवन को समृद्धि और सफलता की दिशा में मदद कर सकता है। 

भारतीय स्त्रियाँ चूड़ियाँ क्यों पहनती हैं?