भगवान श्री कृष्ण जी को 56 भोग क्यों लगते हैं?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

भगवान श्री कृष्ण जी

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि भगवान श्री कृष्ण जी को 56 भोग क्यों लगाया जाता है?

(Source: TV9 Bharatvarsh.com)

इंद्रदेव जी का प्रकोप

भगवान श्री कृष्ण जी ने इंद्रदेव जी के प्रकोप से ब्रजवासियों को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत उठाया था।

गोवर्धन पर्वत

पुराने समय में ऐसा माना जाता है कि एक दिन के अंदर 8 प्रहार होते हैं और भगवान श्री कृष्ण जी ने 7 दिनों के 8 प्रहार में गोवर्धन पर्वत को उठाया था।

(Source: India.com)

अन्न और जल का सेवन

7 दिन के 8 प्रहारों में गोवर्धन पर्वत उठाने की वजह से भगवान श्री कृष्ण जी ने अन्न और जल का सेवन बिलकुल भी नहीं किया था।

(Source: TV9 Bharatvarsh.com)

माँ यशोदा जी

7 दिन के 8 प्रहारों तक गोवर्धन पर्वत को उठाए रखने की वजह से माँ यशोदा जी ने भगवान श्री कृष्ण जी के लिए 56 व्यंजन बनाए थे।

56 व्यंजन

अगर हम 7 को 8 से गुणा करें तो 56 होता है इसलिए माँ यशोदा जी ने भगवान श्री कृष्ण जी के लिए 56 व्यंजन बनाए थे।

(Source: IndiaMART.com)

आठों प्रहरों में भोजन

माँ यशोदा जी द्वारा 56 व्यंजन बनाने का अर्थ है हरेक प्रहार के हिसाब से व्यंजन बनाना क्योंकि भगवान श्री कृष्ण जी आठों प्रहरों में भोजन करते थे।

(Source: PunjabKesari.com)

व्यंजन बनाने की प्रथा

माँ यशोदा जी द्वारा 56 व्यंजन भगवान श्री कृष्ण जी के लिए बनाने की ये प्रथा आज तक प्रचलन में है।

(Source: KrishnaBhog.com)

तुलसी माला धारण करने के कुछ नियम