सुहागन स्त्रियाँ मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

मांग में सिंदूर

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि सुहागन स्त्रियाँ मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं?

सुहागन स्त्री

हिंदू धर्म में स्त्री अपनी मांग में सिंदूर लगाती है क्योंकि यह स्त्री की सुंदरता के साथ-साथ सुहागन होने का भी प्रतिक है।

Blood Pressure

वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार सिंदूर हल्दी, चुना तथा पारा के मिश्रण से बनाया जाता है जो स्त्री के Blood Pressure को नियंत्रण करने में मदद करता है।

विधवा स्त्री

सिंदूर स्त्री की कामुकता को भी बढ़ाता है यही कारण है कि विधवा स्त्री को सिंदूर लगाना वर्जित माना जाता है।

Pituitary Gland

माथे के बीचो-बीच Pituitary Gland होती है जो सिंदूर लगाने पर स्त्री को उनकी भावनाओं को नियंत्रण करने में मदद करता है।

वैवाहिक जीवन

सिंदूर लगाने से स्त्री को पारा तनाव से मुक्ति मिलती है जो उनके वैवाहिक जीवन में लाभदायक होती है। 

माथे पर तिलक व बिंदी क्यों लगानी चाहिए?