सुहागन स्त्री मांग में क्यों लगाती हैं सिंदूर

Deepak Kumar Saini B.E. (Civil) - Vastu & Geopathy Expert

हिंदू धर्म में स्त्री अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं क्योंकि यह स्त्री की सुंदरता के साथ-साथ सुहागन होने का भी प्रतिक है।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार सिंदूर हल्दी, चुना तथा पारा के मिश्रण से बनाया जाता है जो स्त्री के रक्तचाप को काबू में रखता है।

सिंदूर स्त्री की कामुकता को भी बढ़ाता है यही वजह है कि विधवा स्त्री को सिंदूर लगाना वर्जित माना जाता है।

माथे के बीचो-बीच पीयूष ग्रंथि होती है जो सिंदूर लगाने पर स्त्री को उनकी भावनाओं को काबू करने में मदद करती है।

सिंदूर लगाने से स्त्री को पारा तनाव से मुक्ति मिलती है जो उनके वैवाहिक जीवन में लाभदायक होती है।

आज के युग में सिंदूर लगाना एक फैशन मात्र रह गया है नहीं तो पहले के ज़माने में स्त्रियाँ अपनी पूरी मांग में सिंदूर लगाया करती थी।

इन सब कारणों की वजह से ही सिर्फ सुहागन स्त्री ही अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं।

स्त्रियाँ अपने पैर की ऊँगली में चाँदी का बिछुआ क्यों पहनती हैं?