घर के मंदिर में अखंड ज्योति क्यों जलाते हैं?

Deepak Kumar Saini - B.E. Civil - Vastu & Geopathy Expert 

भारतीय घरों में भगवान के सामने सुबह-शाम दीपक जलाया जाता है और कई घरों में हमेशा जलाए रखा जाता है जिसे अखंड दीप कहा जाता है।

अक्सर किसी भी पूजा व पवित्र कार्यों में सबसे पहले दीप जलाया जाता है क्योंकि ऐसा करना बहुत ही शुभ होता है।

घर में अखंड ज्योति जलाने से हमारे मन, मस्तिष्क और आत्मा को हमेशा शांति का अनुभव होता रहता है।

अखंड दीपक जब चौबीसों घंटे जलता रहता है तो उसके चारों ओर धीरे-धीरे बढ़ने वाली उष्णता से पूरा वातावरण जीवाणुहीन हो जाता है।

दीप की ज्योति से उत्पन्न होने वाली सूक्ष्म उष्णता प्रार्थना करने वाले में एक आत्मिक शक्ति को उजागर करती है।

अखंड ज्योति घर में जलाने से मनुष्य के भीतर की वासना तथा अहंकार का धीरे-धीरे नाश हो जाता है जिसे हमारा मन आध्यात्मिक होने लगता है।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से घर में अखंड ज्योति जलाने से सकारात्मक ऊर्जा हमेशा बनी रहती है तथा इसलिए ही घर के मंदिर में अखंड ज्योति जलाई जाती है।

गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है?