महिलाएँ हाथों और पैरों पर मेहँदी क्यों लगाती हैं?

Deepak Kumar Saini B.E. (Civil) - Vastu & Geopathy Expert

महर्षि वेद व्यास जी के अनुसार हाथों और पैरों पर मेहँदी लगाना 96 संस्कारों में से 14वां संस्कार माना जाता है।  

शास्त्रीय दृष्टिकोण के मुताबिक विवाह के समय पुरुष व महिला दोनों को ही मेहँदी लगाना बहुत शुभ होता है।

वैसे तो आजकल सभी विवाहित व अविवाहित महिलाएँ किसी भी शादी व त्यौहार पर मेहँदी लगाती हैं।

शादी व त्यौहार की धूमधाम में रात का जागरण, तैयारियाँ, मेहमानों का आगमन आदि सभी बातों से मानसिक तनाव उत्पन्न होता है।

मेहँदी लगाने से शरीर को ठंडक मिलती है जो मानसिक तनाव से मुक्त होने में मदद करती है।

मेहँदी हाथों और पैरों पर इसलिए लगाई जाती है क्योंकि इन जगहों पर शरीर की तंत्रिकाओं के छोर होते हैं।

मेहँदी शरीर में शीतलता प्रदान करती है।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार मेहँदी में जंतुनाशक गुण पाए भी जाते हैं।

माथे पर तिलक व बिंदी क्यों लगानी चाहिए?