घर में तुलसी जी का पौधा क्यों रखना चाहिए?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

तुलसी जी का पौधा

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि घर में तुलसी जी का पौधा क्यों रखना चाहिए?

संजीवनी या जीवन-दायिनी

वैदिक काल से तुलसी जी का महत्व बताया गया है सही मायनों में देखा जाए तो मनुष्यों के लिए तुलसी की संजीवनी या जीवन-दायिनी माना गया है।

पर्यावरणीय संतुलन

आधुनिक संशोधनों में पाया गया है कि तुलसी ऑक्सीजन के साथ ओजोन भी छोड़ती है तथा पर्यावरणीय संतुलन में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है।

औषधीय गुण

तुलसी के पौधे का हर भाग जैसे पत्ता, तना, फूल व जड़ में औषधीय गुण पाए जाते हैं।

रोग प्रतिरोधक

नियमित रूप से तुलसी के पत्तों का सेवन करने से हमारे शरीर में प्रतिकार शक्ति बढ़ाती है जो रोग प्रतिरोधक का काम करती है।

आस-पास का वातावरण

भारत में तुलसी का पौधा हर घर में इसलिए लगाया जाता है क्योंकि तुलसी का पौधा आस-पास के वातावरण को शुद्ध रखता है।

रेंगने वाले जीव

घर में तुलसी के पौधे की सुगंध से साँप, मच्छर और अन्य रेंगने वाले जीव नहीं आते हैं।

कैंसर जैसी बीमारी

मान्यताओं के अनुसार तुलसी जी के पौधों के उपयोग से कैंसर जैसी बीमारी को भी रोका जा सकता है।

भगवान विष्णु जी

हिंदू धर्म की मान्यताओं के आधार पर तुलसी जी के पौधों को घर में इसलिए भी रखना चाहिए क्योंकि तुलसी जी भगवान विष्णु जी को बहुत ही प्रिय है।

पीपल के पेड़ की पूजा क्यों की जाती है?