मूर्तिपूजा क्यों की जाती है?
Deepak Kumar Saini B.E. (Civil) Vastu & Geopathy Expert
मूर्तिपूजा का मुख्य कारण है किसी वस्तु पर एकाग्रचित से ध्यान लगाना।
हमें अपने ध्यान, सुख-दुःख, मन की बात तथा समस्याओं के समाधान के लिए मूर्तिपूजा इन दशाओं में सहायक होती है।
मंदिर का शिल्प, मूर्ति प्रस्थापित करने का गर्भ ग्रह तथा मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठापना करके हम उस मूर्ति में स्थापित इष्टदेव की पूजा करते हैं।
भगवान की उपासना करने का पहला चरण मूर्ति पूजा ही होता है।
अपने घरों के मंदिरों में भी जब हम भगवान की मूर्ति को स्थापित करते हैं तब भी हम मूर्ति पूजा कर के ही भगवान की पूजा-अर्चना कर पाते हैं।
हमारे हिंदू धर्म में मूर्तिपूजा करके की किसी भी त्यौहार व शुभ दिन पर भगवान की उपासना की जाती है।
मूर्तिपूजा करके ही कोई भी भक्त अपना संपर्क भगवान से बनाने का प्रयास करता है इसलिए बहुत पहले से मूर्तिपूजा होती आ रही है।
पुरुषों के सिर पर शिखा क्यों होती है?
Learn more