खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि खड़े होकर पानी पीने से हमारे शरीर को किन नुकसानों का सामना भविष्य में करना पड़ सकता है?

नुकसान

आमतौर पर काफी लोगों की यह आदत होती है तथा अधिकतर लोग जल्दी के चक्कर में खड़े होकर पानी पीते हैं जो कि काफी हानिकारक हो सकता है।

हानिकारक

खड़े होकर पानी पीना फेफड़ों और हृदय के काम करने की गति में बाधा पहुंचाता हैं जिससे कई बार अचानक ही हमें जुखाम से पीड़ित होना पड़ता है।

जुखाम

खड़े होकर तेज़ी से पानी पीने से नसें तनावग्रस्त हो जाती हैं जिससे तरल पदार्थ का संतुलन बिगड़ जाता है और टॉक्सिन्स व बदहज़मी बढ़ती है।

बदहज़मी

खड़े होकर पानी पीने से हमारे पेट से सीधा पानी मूत्राशय में जमा हो जाता है जो गुर्दे की कार्यप्रणाली को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुँचाता है।

गुर्दे

खड़े होकर जल पीने से जोड़ों में तरल पदार्थ जमा हो जाता है जिससे गठिया होने के आसार बहुत अधिक मात्रा में बढ़ जाते हैं।

गठिया

ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति अपनी युवावस्था में ज्यादातर खड़े होकर पानी पीता है उसे आने वाले समय में जोड़ों के दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

जोड़ों का दर्द

कई लोगों की यह समस्या होती है कि जितना पानी पीते हैं उतनी बार शौचालय जाना पड़ता है ऐसे में बैठकर पानी पीना इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है।

समस्या

गंगा जी में स्नान करते समय किन बातों का ध्यान रखें?