कौन-सी 7 चीज़ें देती हैं घर में नकारात्मकता को न्यौता?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

नकारात्मकता को न्यौता

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि घर में नकारात्मकता को न्यौता कौन-सी 7 चीज़ें देती हैं?

जूते-चप्पल

घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल वगैरह रखने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती हैं। 

झाड़ू और कूड़ेदान

घर के मुख्य द्वार पर झाड़ू और कूड़ेदान रखना बहुत ही अशुभ माना जाता है।

अंग्रेजी Pot

घर के शौचालय में अगर अंग्रेजी Pot है तो उसके दक्कन को हमेशा बंद करके रखें।

दूध का बाहर गिरना

घर में उबलते हुए दूध का नियमित रूप से बाहर गिरना अशुभता संकेत माना जाता है। 

नकली व प्लास्टिक के फूल

घर में कभी भी नकली व प्लास्टिक के फूल रखना अच्छा नहीं माना जाता है।

झूठें बर्तनों 

घर की रसोई के सिंक में रात्रि के समय झूठें बर्तनों को रखने से नकारात्मकता बनी रहती है। 

मकड़ी के जाले 

घर में मकड़ी के जाले और धूल को नियमित रूप से सफाई न करने से सकारात्मकता का नाश होता है।

शाम में घर के मुख्य द्वार पर दीपक क्यों जलाना चाहिए?