हरि-हर का मिलन कब होता है?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

हरि-हर का मिलन

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि हरि-हर का मिलन कब और कैसे होता है?

हिंदू पचांग

हिंदू पंचाग के अनुसार हरि-हर का मिलन कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन होता है।

बैकुंठ चतुर्दशी

भगवान विष्णु जी का निवास बैकुंठ लोक में है इसलिए इस दिन को बैकुंठ चतुर्दशी भी कहा जाता है।

पवित्र नदी में स्नान

बैकुंठ चतुर्दशी के दिन में पवित्र नदी में स्नान करना बहुत ही पुण्यदायी माना जाता है। 

भगवान शिव जी और विष्णु जी

हरि-हर के मिलन के बाद भगवान शिव जी और विष्णु जी की महापूजा की जाती है और रात्रि में जागरण भी करवाया जाता है।

भगवान विष्णु जी

हिंदू पुराणों के अनुसार चातुर्मास ख़त्म होने के साथ भगवान विष्णु जी योग निद्रा से जागते हैं।

भगवान शिव जी

हरि-हर के मिलन पर भगवान शिव जी सृष्टि चलाने की जिम्मेदारी फिर से भगवान विष्णु जी को सौंप देते हैं तथा इसे ही हरि-हर का मिलन कहते हैं।

गुरु नानक देव जी कौन हैं?