घर के मंदिर के पास क्या चीज़ें नहीं रखनी चाहिए?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

घर का मंदिर 

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि घर के मंदिर के पास क्या-क्या चीज़ें नहीं रखनी चाहिए?

भगवान की भक्ति

मंदिर हरेक व्यक्ति के घर में होना बहुत ज़रूरी होता है ताकि हर व्यक्ति अपने घर में रहकर भगवान की भक्ति कर सके।

पित्तरों की तस्वीर

घर में मंदिर के आस-पास कभी भी पित्तरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

धुप-अगरबत्ती

घर के मंदिर के आस-पास धुप-अगरबत्ती का बचा हुआ सामान कभी भी नहीं रखना चाहिए।

सूखे फूल

घर के मंदिर के आस-पास सूखे फूल व माला रखने से नकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है।

संत-महात्मा

घर के मंदिर के पास कभी भी किसी भी गुरु और संत-महात्मा की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

लाल रंग का बल्ब

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में मंदिर है तो लाल रंग के बल्ब का उपयोग नहीं करना चाहिए।  

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कहाँ लगाएँ Ficus Plant?