नवरात्रि के बाद कलश का क्या करना चाहिए?
Deepak Kumar Saini - B.E. (Civil) - Vastu & Geopathy Expert
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं इस 2023 में शरद नवरात्रि 15 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक हैं।
नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना की जाती है जिसे पूरे 9 दिन तक पूजा घर में रखा जाता है।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में घर पर कलश की स्थापना करने से माता रानी अपने भक्तों से हमेशा प्रसन्न रहती हैं।
कई बार आपके मन भी यह सवाल आता आता होगा कि नवरात्रि के बाद पवित्र कलश का विधिपूर्वक क्या करना चाहिए।
कलश पर रखे नारियल का इस्तेमाल नवरात्रि के अष्टमी या नवमी वाले दिन कन्या पूजन में किया जाता है।
जिन चावलों पर कलश रखा जाता है उन्हें घर के हर कोने में थोड़ा-थोड़ा ज़रूर रखना चाहिए इससे सुख-समृद्धि आती है।
कलश के अंदर के जल को घर में हर जगह छिड़कना चाहिए या तुलसी जी के पौधे में विसर्जित करना चाहिए।
कलश के अंदर के सिक्के को अपनी तिजोरी या बटुए में रखें इससे धन-वृद्धि के आसार बनते हैं।
आखिरी में उस मिट्टी के पात्र को और उसके आम के पत्तों को घर के बाहर किसी पीपल के पेड़ के पास रख देना चाहिए।
नवरात्रि में माँ दुर्गा के इन मंदिरों में ज़रूर जाएँ।
Learn more