सावन के महीने में क्या काम न करें?
Deepak Kumar Saini - Vastu, Geopathy Coach & Expert
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि सावन (श्रावण) के महीने में क्या और कौन-से काम नहीं करने चाहिए?
सावन का महीना
सावन का महीना
हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव जी मंदिर के शिवलिंग की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए।
शिवलिंग की परिक्रमा
शिवलिंग की परिक्रमा
हिंदू कथाओं के हिसाब से सावन के महीने में भगवान शिव जी की पूजा में केतकी के फूल नहीं चढ़ाना चाहिए।
न करें इस्तेमाल
न करें इस्तेमाल
ऐसा भी कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव जी के शिवलिंग पर हल्दी और केसर का लेपन नहीं करना चाहिए।
हल्दी और केसर
हल्दी और केसर
हिंदू शास्त्रों के मुताबिक सावन के महीने में मांसाहार तथा तामसिक भोजन करने से भी बचना चाहिए
मांसाहार तथा तामसिक
मांसाहार तथा तामसिक
ऐसा भी माना जाता है कि सावन के महीने में दूध और दही का भी सेवन करने से बचना चाहिए।
दूध और दही
दूध और दही
ऐसा भी कहते हैं कि सावन के महीने में जितना संभव हो सके भूल कर भी किसी को दुखी तथा अपमानित करने से बचना चाहिए।
दुखी तथा अपमानित
दुखी तथा अपमानित
ऐसा भी मानते हैं कि सावन के महीने में किसी की मालिश करना तथा किसी से भी मालिश करवाने से भी बचना चाहिए।
मालिश
मालिश
पौराणिक कथाओं के तहत सावन के महीने में कांसे के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिए।
कांसे का बर्तन
कांसे का बर्तन
लोक मान्यताओं के आधार पर सावन के महीने नाख़ून और बाल काटने या कटवाने से भी बचना चाहिए।
नाख़ून और बाल
नाख़ून और बाल
सावन के महीने में क्या और कौन-से काम नहीं करने चाहिए ये सभी जानकारी विभिन्न मान्यताओं और कथाओं पर आधारित हैं।
नोट
नोट
सावन के महीने में निर्माण कार्य करे व न करे?
Learn more