नाग पंचमी के दिन क्या करें?

Deepak Kumar Saini -  Vastu, Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि नाग पंचमी के दिन क्या-क्या काम करने  चाहिए?

नाग पंचमी

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष की  पंचमी तिथि को ही नाग पंचमी कहते हैं। 

हिंदू पंचांग

अंग्रेजी पंचांग के अनुसार 2024 में नाग पंचमी 09 अगस्त शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी।

अंग्रेजी पंचांग

मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी के दिन नाग देवता या सर्प की पूजा की जाती है और उन्हें दूध से  स्नान कराया जाता है।

नाग देवता या सर्प की पूजा 

शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी के दिन नागों को दूध पिलाने नहीं चाहिए बल्कि सिर्फ दूध से स्नान कराने को कहा जाता है। 

दूध से स्नान

मान्यताओं के अनुसार कुछ दैवी साँपों के मस्तिष्क पर मणि होती है और मणि अमूल्य होती है तथा हमें भी अपने जीवन में अमूल्य वस्तुओं को मस्तिष्क पर चढ़ाना चाहिए। 

मस्तिष्क पर मणि  

हिंदू मान्यताओं के हिसाब से नाग पंचमी वाले दिन नाग देवी व देवता का दर्शन जरूर करना चाहिए।

नाग देवता का दर्शन

नागदेव की सुगंधित पुष्प व चंदन से पूजा करना अच्छा माना जाता है क्योंकि नागदेव को सुगंध प्रिय है।

सुगंधित पुष्प व चंदन 

शिवलिंग और ज्योर्तिलिंग में क्या अंतर है?