काल भैरव जयंती और कालाष्टमी के दिन क्या करें?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

(Source: PinPage.com)

काल भैरव जयंती

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि काल भैरव जयंती और कालाष्टमी के दिन क्या करना चाहिए?

हिंदू पंचांग

हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीष माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाती है।

अंग्रेजी पचांग

अंग्रेजी पचांग के अनुसार काल भैरव जयंती 2024 में 23 नवंबर शनिवार के दिन मनाई जाएगी।

कालाष्टमी

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार काल भैरव जयंती को कालाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। 

(Source: NightCafe.com)

शिवलिंग का अभिषेक

ऐसा कहा जाता है कि काल भैरव जयंती के दिन राहुकाल के समय शिवलिंग का अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है।

शहद से अभिषेक

मान्यताओं के अनुसार काल भैरव जयंती के दिन शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करने से बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।

(Source: Religiouskart.com)

दूध और घी से अभिषेक

ऐसा माना जाता है कि काल भैरव जयंती के दिन शिवलिंग पर दूध और घी से अभिषेक करने से पैसों में बढ़ोत्तरी होती है।

(Source: Hinduism.com)

चीनी से अभिषेक

ऐसी मान्यता है कि काल भैरव जयंती के दिन शिवलिंग पर चीनी से अभिषेक करने से कलह-कलेश कम हो जाते हैं। 

काले तिल और सरसों से अभिषेक

मान्यताओं के आधार पर काल भैरव जयंती के दिन शिवलिंग पर काले तिल और सरसों से अभिषेक करने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं।

कुत्ता और कौआ

ऐसा कहा जाता है कि काल भैरव जी को मीठी रोटी बहुत ही पसंद हैं इसलिए उस दिन मीठी रोटी कुत्ते और कौआ को खिलानी चाहिए। 

काल भैरव जी के नामों का जाप

वैदिक मान्यताओं के मुताबिक काल भैरव जयंती के दिन 108 बार काल भैरव जी के नामों का जाप जरूर करना चाहिए। 

(Source: Bhaskar.com)

भारत के 8 सबसे लोकप्रिय मंदिर