श्राद्ध में क्या दान नहीं करना चाहिए?

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि श्राद्ध में किन चीज़ों का दान नहीं करनी चाहिए?

श्राद्ध में दान

लोक कथाओं के अनुसार श्राद्ध में लोहे के बर्तनों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

लोहे का बर्तन

लोक मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध में पुराने कपड़ो का भी दान नहीं करना चाहिए।

पुराने कपड़ो

पौराणिक मान्यताओं के आधार पर श्राद्ध में सरसों के तेल का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए। 

सरसों का तेल

पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक श्राद्ध में झाड़ू का भी दान करने से बचना चाहिए। 

झाड़ू का दान

मान्यता है कि श्राद्ध में काले रंग के वस्त्र या कंबल भी किसी को दान में नहीं देने चाहिए। 

वस्त्र या कंबल

शास्त्रों के मुताबिक़ श्राद्ध में पित्तरों को गलती से भी झूठा भोजन देने से पित्तर दोष लगता है। 

झूठा भोजन

मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध में चमड़े से बनी चीज़ों व वस्तुओं का भी दान नहीं करना चाहिए 

चमड़े से बनी चीज़

हवन करने से क्या फायदे होते हैं ?