पश्चिम मुखी घर के लिए किन वास्तु टिप्स को अपनाना चाहिए?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

पश्चिम मुखी घर

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि पश्चिम मुखी घर के लिए कौन-सी वास्तु टिप्स करनी चाहिए?

पश्चिम दिशा

जिस घर का मुख पश्चिम दिशा की तरफ होता है उसी घर को पश्चिम मुखी घर कहते हैं। 

सकारात्मक ऊर्जा

पश्चिम मुखी घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में हर रोज शाम के समय दीपक ज़रूर लगाएँ इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

अशोक का पौधा या पेड़

माना जाता है कि घर की पश्चिम दिशा की तरफ मुख वाले घर की पश्चिम दिशा में अशोक का पौधा या पेड़ ज़रूर लगाना चाहिए।

सूर्योदय से पहले ऊर्जा का प्रवाह

पश्चिम मुखी घर की उत्तर से लेकर पूर्व दिशा को जितना हो सके खुला रखें इससे घर में सकारात्मकता ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।

शाम के समय

पश्चिम मुखी घर की पश्चिम दिशा की खिड़कियों को जितना संभव हो सके शाम के समय बंद रखें। 

करवा चौथ का व्रत क्यों रखा जाता है?