तुलसी माला धारण करने के कुछ नियम

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

तुलसी माला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि तुलसी माला धारण करने के बाद कौन-से नियमों का पालन करना चाहिए?

गंगाजल

तुलसी माला को धारण करने से पहले माला को गंगाजल से अच्छी तरह से धोना चाहिए।

मांसाहारी भोजन

माना जाता है कि तुलसी माला को धारण करने के बाद किसी भी व्यक्ति को मांसाहारी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।

नशीले पदार्थ

मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति तुलसी माला को धारण करता है तो किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन भी नहीं करना चाहिए। 

भगवान विष्णु जी

मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति तुलसी माला को धारण करता है उसे भगवान विष्णु जी के मंत्रों का रोज़ाना जाप करना चाहिए।

झूठ बोलना

तुलसी माला को धारण करने के बाद झूठ बोलना, हिंसा करना और अधर्म नहीं करना चाहिए।

विसर्जित करना

ऐसा कहा जाता है कि यदि तुलसी की माला किसी कारण वश टूट जाती है तो किसी नदी में विसर्जित करना चाहिए या फिर तुलसी के पौधे में दबा देना चाहिए। 

मार्गशीष के महीने में निर्माण कार्य करें व न करें?