अपने घर में वास्तु के अनुसार सुख-समृद्धि कैसे बढ़ाएं?

अपने घर में वास्तु के अनुसार सुख-समृद्धि कैसे बढ़ाएं?

आज ही आपके वास्तु विशेषज्ञ दीपक कुमार सैनी जी की इन वास्तु टिप्स को अपनाएँ और अपने घर में सुख-समृद्धि लाएँ। 

घर की उत्तर, पूर्व व उत्तर-पूर्व दिशा में कभी भी फ़ालतू का सामान न रखें।

अगर घर की दीवारों पर बच्चों ने कोई चित्रकारी वगैरह की हुई है तो उसको तुरंत साफ़ करें।

घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में कभी भी पानी से संबंधित कुछ भी नहीं रखना चाहिए।

घर की उत्तर दिशा में नीला या सफ़ेद रंग का पिरामिड रखना चाहिए।

घर में उत्तर से पूर्व दिशा के अंदर कभी भी जूते-चप्पल, झाड़ू और कूड़ेदान कभी न रखें।

घर में पलंग के गद्दे के नीचे कभी-भी अस्पताल की Reports न रखें।

घर में पलंग के गद्दे के नीचे कभी-भी अस्पताल की Reports न रखें।

घर में ऱोजाना नियमित रूप से सेंधा नमक और गौमूत्र का पोछा अवश्य लगाएँ। 

घर और दफ्तर में Diffuser के लिए वास्तु टिप्स