वास्तु के अनुसार किन जगहों पर संपत्ति नहीं खरीदनी चाहिए?

आइये जानते हैं कौन-कौन सी संपत्ति खरीदने से हमें बचना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार

वास्तु के अनुसार जिस जगह पर कुआँ हो वहां संपत्ति नहीं लेनी चाहिए।

कुएँ वाली संपत्ति

जिस ज़मीन पर पीपल का पेड़ हो वहां भी संपत्ति नहीं खरीदनी चाहिए।

पीपल के पेड़ वाली संपत्ति

जिस जमीन में दरारें हो उस संपत्ति को नहीं खरीदना चाहिए।

दरारें वाली ज़मीन

जिस जमीन में छेद हो वहाँ संपत्ति न लें।

छेद वाली ज़मीन

अगर ज़मीन के पास मोबाइल टावर है तो वहां ज़मीन नहीं खरीदनी चाहिए।

मोबाइल टावर वाली ज़मीन

जहाँ चोटियों का वास हो वहां संपत्ति खरीदने से बचना चाहिए।

चोटियों का वास

जिसके ऊपर से हाई एक्सटेंशन वायर जा रही हो वहाँ संपत्ति बिलकुल नहीं लेनी चाहिए।

 हाई एक्सटेंशन वायर

जानें सेंधा नमक के फायदे