उत्पन्ना एकादशी के व्रत के लाभ

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

उत्पन्ना एकादशी

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि उत्पन्ना एकादशी के व्रत के क्या लाभ होते हैं?

हिंदू पंचांग

हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को ही उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है।

अंग्रेज़ी पंचांग

अंग्रेज़ी पंचांग के अनुसार उत्पन्ना एकादशी 2024 में 26 नवंबर मंगलवार के दिन है। 

एकादशियों का जन्म

कथाओं के अनुसार उत्पन्ना एकादशी से ही सभी एकादशियों का जन्म हुआ था तथा इसी दिन से ही एकादशियों का व्रत रखना बहुत शुभ माना जाता है।

वैकुण्ठ धाम

ऐसा कहा जाता है कि जो मनुष्य उत्पन्ना एकादशी का उपवास करता है वह मरणोपरांत वैकुण्ठ धाम को प्राप्त होता है।

गऊदानों के पुण्य फल

मान्यता है कि उत्पन्ना एकादशी माहात्म्य की कथा सुनने व पढ़ने मात्र से मनुष्य को सहस्र गऊदानों के पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

(Source: Krishnayan.com)

भगवान विष्णु जी

उत्पन्ना एकादशी के दिन उत्पन्ना एकादशी का व्रत करने के साथ-साथ व्रती को रात्रि जागरण करके भगवान विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए।

फलाहार ग्रहण करना

जो मनुष्य उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखने से असमर्थ हैं ऐसे व्यक्ति को दिन में सिर्फ एक ही बार फलाहार ग्रहण करना चाहिए।

दिव्य फलों की प्राप्ति

मान्यताओं के आधार पर उत्पन्ना एकादशी का व्रत करने से मनुष्य को दिव्य फलों की प्राप्ति होती है। 

(Source: FreePik.com)

गंगा जी में डुबकी पहले किसके नाम की लगाएँ?

(Source: Shutterstock .com)