गौमूत्र का इस्तेमाल करने के फायदे

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

गौमूत्र का इस्तेमाल

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि गौमूत्र का इस्तेमाल करने के क्या फायदे होते हैं?

नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गौमूत्र का पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा कभी प्रवेश नहीं कर पाती है।

सकारात्मकता का वास

वास्तु शास्त्र के तहत घर में गौमूत्र का पोछा लगाने से सकारात्मकता का वास होता है।

फिनाइल और सर्फ़

गौमूत्र का पोछा लगाते समय गौमूत्र के साथ फिनाइल और सर्फ़ का मिश्रण नहीं करना चाहिए।  

पोछा लगाते समय

वास्तु शास्त्र के आधार पर घर में पोछा लगाते समय 50ML गौमूत्र प्रति बाल्टी में इस्तेमाल करना चाहिए। 

घर व दफ्तर

घर व दफ्तर में हफ्ते में कम-से-कम एक बार गौमूत्र का पोछा जरूर लगाना चाहिए।

बैक्टीरिया और कीटाणु 

वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक घर में गौमूत्र का पोछा लगाने से बैक्टीरिया और कीटाणु नष्ट हो सकते हैं।

गौमूत्र का सेवन

अगर आप चाहें तो सादे पानी के साथ गौमूत्र का सेवन भी कर सकते है। 

घर में अजवाइन का पौधे कहाँ लगाएँ?