घर में कछुआ रखने से क्या होता है?
ऐसा माना जाता है कि घर में कछुआ रखने से धन लाभ होता है तथा सुख-समृद्धि भी बढ़ती है।
परंतु यह बात एक दम असत्य है क्योंकि घर में कछुआ रखने से धन लाभ नहीं होता है तथा न ही कोई भी सुख-समृद्धि आती है।
लेकिन अब आप ये ज़रूर सोचेंगे कि फिर घर में कछुआ क्यों रखना चाहिए?
जैसा की आप जानते हैं कि कछुए की उम्र 100-200 साल होती है तो घर में कछुआ लंबी उम्र का प्रतिनिधित्व करता है तथा घर में रखना शुभ भी माना जाता है।
अब प्रश्न यह आता है कि घर में कछुआ कहाँ रखना चाहिए?
अगर आप अपने घर में कछुआ रखना चाहते हैं तो कछुए को कहीं भी अथवा किसी भी दिशा में न रखें।
घर में कछुआ मुख्य द्वार के दाएं या बाएं रखें तथा कछुए का मुख घर के अंदर की तरफ रखें।
हमेशा काँच के मटेरियल के ही कछुए का इस्तेमाल करना चाहिए जिसका ऊपर की तरफ से ढक्कन खुलता हो क्योंकि ऐसा कछुआ रखना शुभ माना जाता है।
घर की उत्तर दिशा में ये चीज़ें रखने से हो सकता है नुकसान
Learn more