तुलसी जी को किस दिन पानी नहीं देना चाहिए?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

तुलसी जी का पौधा

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि तुलसी जी के पौधे को कौन से दिन पानी नहीं देना चाहिए?

घर या आँगन

हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी जी के पौधे का विशेष महत्व है आमतौर पर हर किसी के घर या आँगन में तुलसी जी का पौधा ज़रूर होता है।

भगवान विष्णु जी

मान्यता है कि तुलसी जी के पौधों में माँ लक्ष्मी जी का वास होता है और तुलसी जी की पूजा करने से भगवान विष्णु जी भी प्रसन्न होते हैं।

औषधीय गुण

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी जी के पौधों का बहुत महत्व है क्योंकि तुलसी जी के पौधे में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं।

तुलसी जी की पूजा

शास्त्रों के अनुसार रोज़ाना तुलसी जी के पौधे की पूजा करना और जल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है।

एकादशी वाले दिन

मान्यताओं के अनुसार एकादशी वाले दिन तुलसी जी के पौधों में जल अर्पित नहीं करना चाहिए और साथ ही पत्तियाँ भी नहीं तोड़नी चाहिए।

ग्रहण

हिंदू पुराणों के अनुसार जिस दिन ग्रहण लगा हो उस दिन भी तुलसी जी को जल अर्पित नहीं करना चाहिए।

रविवार के दिन

मान्यताओं के आधार पर रविवार के दिन तुलसी जी के पौधों की पत्तियों को तोडना अशुभ माना जाता है। 

घर के मंदिर के पास क्या चीज़ें नहीं रखनी चाहिए?