वास्तु के अनुसार कहाँ Install करें Transformer?

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार अपने परिसर में Transformer कहाँ पर Install करना चाहिए व नहीं करना चाहिए?

वास्तु के अनुसार

वास्तु के अनुसार अपने परिसर के उत्तर-पूर्व दिशा में कभी भी Transformer Install नहीं करना चाहिए। 

उत्तर-पूर्व दिशा

वास्तु के मुताबिक अपने परिसर में Transformer कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में Install नहीं करना चाहिए ।

दक्षिण-पश्चिम दिशा

वास्तु के अनुसार आप अपने परिसर की दक्षिण-पूर्व दिशा में Transformer Install कर सकते हैं। 

दक्षिण-पूर्व दिशा

वास्तु के मुताबिक आप अपने परिसर की उत्तर-पश्चिम दिशा में Transformer Install करवा सकते हैं। 

उत्तर-पश्चिम दिशा

वास्तु के हिसाब से आप अपने परिसर की पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में Transformer को Install कर सकते हैं। 

पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा

अगर आपके परिसर में Transformer गलत दिशाओं में Installed है तो आपको अपने नज़दीकी वास्तु सलहाकार की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

वास्तु सलहाकार

गंगा जल के प्रभावशाली गुण