Deepak Kumar Saini B.E. (Civil) Vastu & Geopathy Expert
कई लोग अपने घर में भगवान शिव की आराधना के लिए शिवलिंग स्थापित करते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि घर में शिवलिंग को रखने से पहले किन नियमों का पालन करना चाहिए।
शिवलिंग
धर्म शास्त्रों के अनुसार घर पर हाथ के अँगूठे से बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए।
छोटा शिवलिंग
शिव पुराण के अनुसार घर पर कभी भी एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखने चाहिए।
कितने शिवलिंग
घर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा न कराएँ अगर आप चाहें तो नियमित रूप से भी पूजा कर सकते हैं।
प्राण-प्रतिष्ठा
सोने, चाँदी, ताँबे व पारद से बने शिवलिंग को घर में रखना व पूजा करना बहुत ही शुभ होता है।
शिवलिंग की धातु
ध्यान रहे कि भगवान शिव जी के शिवलिंग पर वासुकी नाग ज़रूर लिपटा हुआ होना बहुत ही अच्छा होता है।
वासुकी नाग
घर में शिवलिंग की नियमित रूप से रोज़ाना साफ-सफाई होती रहनी चाहिए और निरंतर जलाभिषेक भी होते रहना चाहिए।
साफ़-सफाई
घर पर शिवलिंग को कहीं पर भी न रखें तथा सिर्फ पूजा स्थान पर ही रखें।
यहाँ न रखें शिवलिंग
घर पर शिवलिंग के साथ हमेशा शिव परिवार की तस्वीर ज़रूर रखनी चाहिए तथा कभी भी शिवलिंग को घर में अकेला नहीं रखना चाहिए।
शिव परिवार की तस्वीर
धर्म ग्रंथों के अनुसार शिवलिंग से हर समय ऊर्जा का संचार होता रहता है इसलिए शिवलिंग पर हमेशा एक जल धारा बहती रहनी चाहिए इससे शिवलिंग की ऊर्जा शांत रहती है।