शंख का इस्तेमाल करने के फायदे
Deepak Kumar Saini - B.E. Civil - Vastu & Geopathy Expert
शंख का उपयोग हिंदू और बौद्ध धर्मों में विशेष कर किया जाता है।
शंख बजाने से ॐ ध्वनि का निर्माण होता है जो ब्रह्मांड की सबसे पहले ध्वनि और नाद है।
हमारे शास्त्रों के हिसाब से शंख को पूजा करते समय अपने पास रखना चाहिए यह हमारी एकाग्र शक्ति को बढ़ाने में हमारी मदद करता है।
शंख में रात भर पानी रख कर अगले दिन उसे त्वचा पर मालिश करने से कई प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है।
रात भर शंख में रखे पानी में गुलाब जल मिला कर केश धोने से हमारे केश कोमल होते हैं व उनमें चमक भी आती है।
रात भर रखे शंख के पानी को 2 चम्मच पीने से पेट का दर्द व अपाचन की शिकायत दूर होती है।
शंख में रात भर पानी रख कर यदि अगले दिन आँखें धोई जाएँ तो आँखों से संबंधित छोटी-मोटी समस्याएँ दूर होती हैं।
रोज़ाना पूजा करते समय शंख बजाने से पेट से संबंधित कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
माला में 108 दाने ही क्यों होते हैं?
Learn more