नवरात्रि के लिए वास्तु टिप्स
Deepak Kumar Saini - B.E. Civil - Vastu & Geopathy Expert
नवरात्रि के पहले दिन वास्तु के अनुसार परिसर की उत्तर से लेकर पूर्व दिशा में माता की चौकी को स्थापित करना चाहिए।
नवरात्रि के दिनों में माता की पूजा करने से पहले घर की साफ-सफाई रोज़ाना नियमित रूप से ज़रूर करनी चाहिए।
साफ-सफाई करने के बाद माता की चौकी को भी रोज़ाना नियमित रूप से साफ़ करना चाहिए।
रोज़ाना नवरात्रि में पूजा करते समय आपकी फेसिंग माता की चौकी की तरफ या पूर्व दिशा की तरफ होनी चाहिए।
नवरात्रि के दिनों में अगर आप लहसुन-पियाज़ का सेवन करते हैं तो पूजा में शामिल नहीं होना चाहिए।
नवरात्रि के दिनों में माता के समक्ष अखंड ज्योत जलाने से परिसर की नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मकता आती है।
नवरात्रि में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा, माँसाहारी भोजन का सेवन तथा बुरे आचरण करने से ज़रूर बचना चाहिए।
वास्तु शास्त्र में पंचमहाभूत कौन से हैं?
Learn more