घर में शमी के पौधे के लिए वास्तु टिप्स
Depak Kumar Saini B.E. (Civil) Vastu & Geopathy Expert
हिन्दू धर्म में शमी के पौधे का काफी महत्व होता है चलिए आज हम आपको बताएँगे की शमी के पौधे को घर में रखने से क्या-क्या फायदे होते हैं।
शमी के पौधे को रोज़ाना जल अर्पित करना बेहद शुभ होता है तथा घर में लगाने से सुख-समृद्धि भी आती है।
शमी के पौधे को भगवान शनि का पौधा भी माना जाता है इसलिए इसे घर में लगाने से शनि की कृपा दृष्टि आप पर बनी रहती है।
शमी के पौधे रोज जल अर्पित करने से धन की दिक़्क़तों में आराम मिलता है तथा घर में नकारात्मक ऊर्जा भी प्रवेश नहीं कर पाती है।
घर में शमी के पौधे को उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
घर में शमी के पौधे को एकदम साफ़-सुथरे स्थान पर रखना चाहिए तथा कभी भी इस पौधे को कूड़े-कचरे के पास नहीं रखना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नियमित रूप से जल चढ़ाने से आपकी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं इसके अलावा बिना नहाए शमी के पेड़ को छूने से बचें।
शमी के पौधे का शनि देव से संबंध है इसलिए हमेशा इसे शनिवार के दिन या विजयादशमी के दिन ही घर पर लगाएँ।
शनिवार के दिन शमी के पौधे के पास दीपक ज़रूर जलाना चाहिए।
घर में ऐसे लगाएँ हनुमान जी की तस्वीर और मूर्ति
Learn more