ये 7 चीज़ें देती हैं घर में नकारात्मकता को न्यौता

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर वही सही है जो नकारात्मकता से रिक्त हो वहीं पर सकारात्मकता जन्म लेती है तथा माता लक्ष्मी का भी वास होता है।

घर के मुख्य द्वार पर कभी भी जूते-चप्पल वगैरह न रखें।

घर के मुख्य द्वार पर झाड़ू और कूड़ेदान रखना बहुत अशुभ होता है।

घर के शौचालय में अगर अंग्रेजी पॉट है तो उसके ढक्कन को हमेशा बंद करके रखें।

घर में उबलते हुए दूध का बाहर गिरना बहुत ही अशुभ माना जाता है।

घर में कभी भी नकली व प्लास्टिक के फूल न रखें।

घर की रसोईघर के सिंक में रात्रि के समय पर झूठे बर्तनों को हमेशा साफ़ करके सोये।

घर में कभी भी मकड़ी के जाले और धूल न जमने दें।

मोहिनी एकादशी के दिन करें ये काम