वास्तु के अनुसार कहाँ बनाए Septic Tank?

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार हमें अपने परिसर में Septic Tank किन दिशाओं में बनाना चाहिए तथा किन दिशाओं में नहीं बनाना चाहिए?

Septic Tank

वास्तु के अनुसार आप अपने परिसर की पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में Septic Tank बना सकते हैं।

पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा

वास्तु के मुताबिक अगर आपके परिसर की पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा उपलब्ध न हो तो आप अपने परिसर की उत्तर-पश्चिम दिशा में Septic Tank बना सकते हैं।

उत्तर-पश्चिम दिशा

वास्तु के तहत अगर आपके परिसर की पश्चिम-उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा उपलब्ध न हो तो आप अपने परिसर की दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम दिशा में Septic Tank बना सकते हैं।

दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम दिशा

वास्तु के हिसाब से अगर आपके परिसर की पश्चिम-उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम दिशा उपलब्ध न हो तो आप अपने परिसर की पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में भी Septic Tank बना सकते हैं।

पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार परिसर की उत्तर, उत्तर-उत्तर-पूर्व, उत्तर-पूर्व, पूर्व-उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा में Septic Tank कभी भी नहीं बनाना चाहिए।

ईशान कोण

वास्तु शास्त्र के मुताबिक परिसर की दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-दक्षिण-पूर्व और दक्षिण दिशा में कभी भी Septic Tank नहीं बनाना चाहिए।

आग्नेय कोण

वास्तु शास्त्र के हिसाब से परिसर की दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिशा में Septic Tank नहीं बनाना चाहिए।

नैऋत्य कोण

अगर आपके परिसर में Septic Tank गलत दिशाओं में स्थित है तो आपको अपने नज़दीकी वास्तु सलाहकार की सलाह ज़रूर लेनी चाहिए।

वास्तु सलाहकार

घर में पूजा कक्ष के लिए वास्तु टिप्स