घर में गरीबी को बुलावा देती हैं ये 7 चीज़ें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक कई चीज़ों को जाने-अनजाने में हम नज़र अंदाज़ कर देते हैं  लेकिन ऐसा करना हमारे जीवन में गरीबी को आमंत्रण दे देता है।

घर में मकड़ी के जाले, जगह जगह पर मिट्टी और रोज़ाना साफ-सफाई न होने के कारण भी गरीबी आती है।

घर में दूसरे के द्वारा उपयोग किया गया पलंग खरीदने से भी आपको गरीबी का सामना करना पड़ सकता है।

घर की दीवारों पर दरार, सीलन और सफेदी न कराना भी आपको ग़रीब बना सकता है।

फ़ालतू का सामान जगह जगह पर रखने से भी घर में दरिद्रता व गरीबी आती है।

घर में टुटा हुआ फर्नीचर जैसे कि सोफा, कुर्सी, मेज इत्यादि रखने से भी गरीबी का सामना करना पड़ता है।

घर का मुख्य द्वार कभी भी टुटा व गन्दा नहीं होना चाहिए यह भी गरीबी को निमंत्रण देता है।

घर के रसोईघर व शौचालय में गंदगी भी ग़रीब होने का एक मुख्य कारण है।

अच्छी नींद के लिए करें ये वास्तु टिप्स