घर में किन जगहों पर झाड़ू नहीं रखनी चाहिए?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

घर में झाड़ू

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि घर की किन-किन जगहों पर झाड़ू नहीं रखनी चाहिए?

(Source: Millstream.com)

मुख्य द्वार

ऐसा कहा जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर झाड़ू रखना शुभ नहीं माना जाता है। 

कमरे में झाड़ू

ऐसा माना जाता है कि घर के जिस कमरे में पति-पत्नी सोते हों उस कमरे में झाड़ू रखने से उनके बीच कलेश होने लगते हैं। 

(Source: Shutterstock .com)

सोफ़ा के नीचे झाड़ू

मान्यता है कि घर के हॉल में सभी लोग बैठे हो तो उस सोफ़ा के नीचे झाड़ू रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है।

(Source: Poopzy.com)

पलंग के नीचे झाड़ू

लोक मान्यताओं के अनुसार घर में पलंग के नीचे झाड़ू रखने से सास-बहू में कलेश हो सकते हैं। 

बच्चों में क्रोध

मान्यताओं के अनुसार रसोईघर में झाड़ू को रखने से बच्चों में क्रोध और चिड़चिड़ प्रवृत्ति बनी रहती है 

घर की छत पर झाड़ू

ऐसी मान्यता है कि घर की छत पर झाड़ू को रखना अच्छा नहीं माना जाता है।

(Source: Shutterstock .com)

किन जगह पर रखें झाड़ू

लोक कथाओं के अनुसार घर में झाड़ू को ऐसी जगह पर रखें जहाँ पर किसी को भी दिखाई नहीं देनी चाहिए।  

कब और कहाँ क्रोध नहीं करना चाहिए?