घर में नया तुलसी जी का पौधा लगाने से पहले ये बातें जान लें।
By Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Expert
Saturday 27th May, 2023
तुलसी जी के पौधे को पवित्र माना जाता है तथा तुलसी जी भगवान विष्णु जी को भी अत्यंत प्रिय है।
अगर आप अपने घर में तुलसी जी का नया पौधा लगाने जा रहे हैं तो इससे जुड़े कुछ नियमों को जानना बेहद ज़रूरी है।
अगर आपके घर में तुलसी जी का पौधा सूख गया है तो उसे कभी भी एसी जगह न फेकें जहाँ पर तुलसी जी का पौधा पैरों में कुचला जाए।
अगर आप तुलसी जी के नए पौधे को गर्मियों में लगाने जा रहे हैं तो उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना सही होता है क्योंकि गर्मियों में इन दिशाओं में ठंडक होती है।
और अगर आप तुलसी जी के नया पौधा सर्दियों में लगाने जा रहे हैं तो दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएँ क्योंकि सर्दियों में इस दिशा के अंदर ठंडक होती है।
तुलसी जी का नया पौधा मिट्टी के गमले में ही लगाना सबसे ज्यादा शुभ होता है।
तुलसी जी के नए व पुराने पौधे को घर की छत्त पर कभी न लगाएँ इसके बजाए आप तुलसी जी के पौधे को घर के आँगन या बालकनी में रख सकते हैं।
तुलसी जी के नए पौधे को रविवार, एकादशी और ग्रहण के दिन न छुएँ, न ही तोड़ें और न ही पानी अर्पित करें।