दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते क्यों करना चाहिए?

Deepak Kumar Saini B.E. (Civil) Vastu & Geopathy Expert

भारतीय संस्कृति में दोनों हथेलियों को जोड़कर स्वागत करने की पद्दति है जिसे हम नमस्कार कहते हैं।

जब दोनों हाथों की उँगलियों एक दूसरे से पूरी तरह मिलाई जाती है तो इसे योग में अंजलि मुद्रा कहा जाता है।

उँगलियों के अग्रभाग बहुत महत्वपूर्ण ऊर्जा बिंदु होते हैं जो हमारे दिमाग से जुड़े होते हैं तथा इसलिए ही नमस्कार करने पर हमें तुरंत शांति का भाव अनुभव होता है।

शास्त्रों में प्रत्येक ऊँगली का अपना एक अलग ऊर्जा बिंदु व हरेक ऊँगली ऊर्जा निर्देशित भी करती है।

नमस्ते करते वक़्त हमारी उँगलियों पर हल्का सा दबाव उत्पन्न होता है जो हमारे महत्वपूर्ण दबाव बिंदु भी होते हैं जिससे सामने वाले व्यक्ति के प्रति आदर प्रकट होता है।

नमस्कार करने के पीछे मुख्य भूमिका सामनेवाले को प्यार और आदरपूर्वक स्वागत तथा अभिवादन करना करना है।

कमला एकादशी के दिन क्या करें?