भगवान महावीर कौन थे।

भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे।

भगवान महावीर का जन्म ईसा से 540 वर्ष पहले वैशाली गणराज्य के कुण्डग्राम में अयोध्या इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय परिवार में हुआ था।

३० वर्ष की आयु में भगवान महावीर ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और संन्यास धारण कर आत्मकल्याण के लिए निकल गये।

12 वर्षो की कठिन तपस्या के बाद उन्हें केवलज्ञान प्राप्त हुआ जिसके पश्चात् उन्होंने समवशरण में ज्ञान प्रसारित भी किया।

72 वर्ष की आयु में भगवान महावीर को पावापुरी से मोक्ष की प्राप्ति हुई थी।

जैन समाज द्वारा महावीर स्वामी के जन्म दिवस को महावीर-जयंती तथा उनके मोक्ष दिवस को दीपावली के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है।

भगवान महावीर ने अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य और ब्रह्मचर्य को जैन धर्म के पांच पंचशील सिद्धांत बताया है।

भगवान महावीर का मूल सिद्धांत 'जियो और जीने दो' था जिसके दम पर उन्होंने समाज में विशेष स्थान प्राप्त किया।

जानिए घर की किस दिशा में होना चाहिए बाथरूम