भगवान शिव जी को हैं ये 5 फूल प्रिय

Depak Kumar Saini B.E. (Civil) Vastu & Geopathy Expert

अक्सर भगवान को खुश करने के लिए उनके चरणों में फूल आदि चढ़ाए जाते हैं।

ऐसा माना जाता है कि हर भगवान का अपना अपना कोई न कोई पसंदीदा फूल तो होता है।

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भगवान शिव जी को कौन-से फूल बहुत प्रिय हैं।

मदार या आंकड़ा का फूल जो थोड़ा बैंगनी और सफ़ेद रंग का होता है भगवान शिव जी को बहुत प्रिय है।

कनेर का फूल जो पीले रंग का होता है तथा भगवान शिव जी को पूजा में भी चढ़ाया जाता है।

भगवान शिव जी को धतूरे का फूल भी बहुत पसंद है तथा इस फूल को इनकी पूजा में भी चढ़ाया जाता है।

शमी के पौधे का फूल भी भगवान शिव जी के पसंदीदा फूलों में से एक है जिसे चढ़ाने पर भगवान प्रसन्न होते हैं।

परिजात के फूल को शिवलिंग पर काफी चढ़ाया जाता है क्योंकि ये फूल भगवान शिव जी को बहुत पसंद है।

योगिनी एकादशी के दिन करें ये काम