शरद नवरात्रि: कालरात्रि माता कौन हैं?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

कालरात्रि माता

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि शरद नवरात्रि के सातवें दिन पूजे जाने वाली कालरात्रि माता कौन हैं?

नौ रूप

कालरात्रि माता दुर्गा जी के नौ रूपों की सातवीं स्वरुप हैं।

काली जी के व्यापक रूप

कालरात्रि माता को व्यापक रूप से काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, चामुंडा और चंडी भी कहा जाता है।

नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश

कालरात्रि माता सभी राक्षस, भूत, प्रेत, पिशाच और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता हैं।

शरीर का रंग

कालरात्रि माता के शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है तथा सिर के बाल बिखरे हुए होते हैं।

चमकने वाली माला

कालरात्रि माता के गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है।

तीन नेत्र

कालरात्रि माता के तीन नेत्र हैं जो विद्युत के समान चमकीली किरणों की तरह निःसृत हैं।

चार भुजा

कालरात्रि माता की चार भुजाओं में वरमुद्रा, अभयमुद्रा, लोहे का काँटा तथा खड्ग है।

काली जी का वाहन

कालरात्रि माता जी का वाहन गधा है। 

शरद नवरात्रि में खेत्री क्यों लगाते हैं?