शरद नवरात्रि में कलश स्थापना विधि क्या है?
Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert
कलश स्थापना
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि शरद नवरात्रि के पहले दिन की जाने वाले कलश स्थापना की विधि क्या है?
मिट्टी का कलश
कलश स्थापना के लिए मिट्टी से बना कलश सर्वोत्तम होता है तथा शरद नवरात्रि में मिट्टी के कलश का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
शुद्धिकरण
मिट्टी के कलश को स्वच्छ पानी में थोड़ी देर भिगोकर छोड़ देना चाहिए तथा उसके बाद गंगा जल से शुद्धिकरण करना चाहिए।
कलश के नीचे
शरद नवरात्रि के दौरान अपने घर की माता की चौकी में कलश के नीचे थोड़ी सी मिट्टी ज़रूर रखनी चाहिए।
स्वस्तिक
कलश स्थापना से पूर्व मिट्टी के कलश पर रोली या हल्दी से स्वस्तिक ज़रूर बनाना चाहिए।
कलश में जल
मिट्टी के उस कलश को साफ और स्वच्छ जल से भरकर उस कलश में थोड़ा सा गंगा जल भी मिलाना चाहिए।
कलश में क्या डालें?
मिट्टी के कलश में जल भरने के बाद उस कलश में एक सिक्का, एक हल्दी की गाँठ, सुपारी, अक्षत, इलायची और गेंदे का एक फूल डालना चाहिए।
आम के पत्ते
मिट्टी के कलश को उसके ढक्कन से ढककर उसपर 5 आम के पत्ते रखने चाहिए।
नारियल
अंत में मिट्टी के कलश पर एक नारियल को लाल चुनरी में लपेट कर अपने घर की माता की चौकी में स्थापित कर देना चाहिए।
शरद नवरात्रि में खेत्री उगाने की विधि क्या है?
Learn more